एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्लब स्थापित
VISION LIVE NEWS 23 May, 2024 – Vision Live/Dankaur
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष कंसाबनिक से आपसी संवाद करने के पश्चात एवं उन सभी की प्रतिभा से प्रभावित होकर मेम्फिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, अमेरिका ने भारत में स्कूल स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाने के लिए एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्लब की घोषणा की और दिनांक 23-05-2024 को बुद्ध पूर्णिमा के दिन यह क्लब स्थापित भी हो गया।
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष ने “विजन लाइव” को बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए हर्ष की अनुभूति भी हो रही है कि एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल नित नई ऊँचाइयों को छू रहा है लेकिन इस बार स्कूल ने वह कर दिखाया है जो देश के किसी भी स्कूल में अभी तक नहीं किया गया है I यह स्कूल पूरे भारत में यह सौभाग्य प्राप्त करने वाला प्रथम तथा एकमात्र स्कूल है I सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 21 मई 2024 को एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श किया गया था जिसमें डॉ. आशीष जोशी जोकि मेम्फिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ अमेरिका के डीन तथा प्रोफेसर हैं, को आमंत्रित किया गया था I डॉ. जोशी एक प्रर्वतक, उद्यमी, शिक्षक, शोधकर्ता, प्रशासक और संरक्षक हैं। वह स्वास्थ्य सूचना विज्ञान शोधकर्ता हैं I गर्व का विषय यह है कि पूरे भारत में यह स्कूल, प्रथम स्कूल है जहाँ इस क्लब की स्थापना की गई है I इससे विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को भी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा I